बदल सकती है स्कूलों की टाइम, पालकों ने प्रशासन से खुद की मांग, जानिए क्या है वजह

बदल सकती है स्कूलों की टाइम, पालकों ने प्रशासन से खुद की मांग, School timings may change, parents have made their own demands to the administration

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 05:23 PM IST

Shala Praveshotsav In Raipur| Image source: IBC24 File Photo

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के बीच हमीरपुर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन से शिक्षण संस्थानों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया। एक अभिभावक रोशन लाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन नियमित समय सारिणी के अनुसार कक्षाएं चला रहे हैं, जिसके लिए छात्रों को सुबह नौ बजे तक स्कूल पहुंचना होता है। उन्होंने प्रशासन से समय सारिणी की समीक्षा करने का आग्रह किया।

Read More : Korba News: एक के बाद एक तीन मौतों से फैली सनसनी, रायपुर के मेडिकल अस्पताल में सेवा देने वाली डॉक्टर युवती ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम? 

अभिभावकों के अनुसार, उन्होंने शिक्षा उपनिदेशक और उपायुक्त, हमीरपुर से स्कूलों के समय की समीक्षा करने और इसमें बदलाव करने की मांग की है, क्योंकि दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और दोपहर में लू की आशंका है। अभिभावकों ने मांग की है कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए गर्मियों में स्कूलों का समय बदलकर सुबह सात से दोपहर 12 बजे या सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे किया जाए। अभिभावकों ने कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में निर्णय लेने के लिए संबंधित उपायुक्तों को पहले ही अधिकार दे दिए हैं।

Read More : शह मात The Big Debate: ED का अटैक…राजीव भवन अटैच, सुकमा के राजीव भवन को सीज करने की जरूरत क्यों पड़ी? देखिए पूरी रिपोर्ट

ऊना जिले के स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं, जबकि हमीरपुर में गर्मी की छुट्टियों का पहला भाग आठ जून को समाप्त हो गया और दूसरा चरण 13 जुलाई से शुरू होगा। एक अन्य अभिभावक रजनी ने कहा कि जिले में भीषण गर्मी के बीच बच्चे स्कूल जा रहे हैं और शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों के संबंध में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों के अनुसार, गर्मी के कारण बच्चे स्कूल में बीमार पड़ रहे हैं। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर रख रहा है और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।