अगस्त में 10 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कब कब रहेगी छुट्टी? यहां देखें लिस्ट

दरअसल अगस्त के महीने में कई सारे त्यौहार पड़ रहे हैं और ज़्यादातर रविवार के करीब है, ऐसे में वीकेंड में लोगों को विशेष राहत मिलने वाली है, जिससे आप अपने त्यौहार खुलकर मना सकते हैं। Schools will be closed for 10 days in August, when will it be a holiday? see list here

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

Schools will be closed for 10 days in August: लखनऊ। इस बार अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 10 दिन स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। शनिवार को अगर जिन स्कूलों में छुट्टी नहीं भी रहती है तो महीने में 8 दिन तो बच्चों की मौज रहने ही वाली है, इस दौरान सरकारी कर्मचारियों के लिए भी राहत रहेगी और उनको भी अवकाश मिलने वाला है।

दरअसल अगस्त के महीने में कई सारे त्यौहार पड़ रहे हैं और ज़्यादातर रविवार के करीब है, ऐसे में वीकेंड में लोगों को विशेष राहत मिलने वाली है, जिससे आप अपने त्यौहार खुलकर मना सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों की तुलना आजादी के क्रांतिवीरों से की

-7 अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश है।
-11 अगस्त को रक्षाबंधन है, जिस दिन स्कूल बंद रहेंगे।
-13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसमें स्कूल बंद रहेंगे।
-14 अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
-15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है, जिस दिन स्कूल थोड़ी देर के लिए खुलते हैं।
-18 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी।
-21 अगस्त और 28 अगस्त को रविवार साप्ताहिक अवकाश के दिन स्कूल बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः पानी के बीच फहराया तिरंगा झंडा, तैराकों ने नदी में दी तिरंगे को सलामी