मेडिकल छात्रा के यौन शोषण के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर की तलाश तेज
मेडिकल छात्रा के यौन शोषण के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर की तलाश तेज
लखनऊ, आठ जनवरी (भाषा) लखनऊ पुलिस ने साथी मेडिकल छात्रा का यौन शोषण करने और शादी के बहाने धर्म बदलने के लिए दबाव डालने के आरोप में राजधानी स्थित एक मेडिकल संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विश्वजीत सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले साल 23 दिसंबर को दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।
डीसीपी के मुताबिक, उसके साथ ही आरोपी पर एक अन्य मेडिकल छात्रा ने भी यौन उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने और गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं।
सिंह ने बताया कि आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, ”पुलिस ने बुधवार को लखनऊ और पीलीभीत में आरोपी के परिवार के घरों पर छापेमारी की और संपत्ति कुर्क करने का नोटिस दिया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।”
सिंह ने बताया, “आरोपी फिलहाल फरार है। जांच से पता चलता है कि कथित अपराध में परिवार के सदस्यों की भी संलिप्तता हो सकती है। पीड़िता पहले ही मजिस्ट्रेट के समक्ष लिखित बयान दे चुकी है।”
संस्थान के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक आंतरिक समिति ने घटना की जांच की है और अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जांच के नतीजों के आधार पर संस्थान द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सलीम नोमान
नोमान

Facebook


