उप्र के सभी अतिसंवेदनशील धर्म स्थलों की सुरक्षा पहले से भी अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी : एडीजी सुरक्षा |

उप्र के सभी अतिसंवेदनशील धर्म स्थलों की सुरक्षा पहले से भी अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी : एडीजी सुरक्षा

उप्र के सभी अतिसंवेदनशील धर्म स्थलों की सुरक्षा पहले से भी अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी : एडीजी सुरक्षा

: , March 17, 2023 / 10:01 PM IST

मथुरा (उप्र), 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी अतिसंवेदनशील धर्म स्थलों की सुरक्षा पहले से भी अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी।

एडीजी सिंह 1992 में अयोध्या स्थित विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश के अतिसंवेदनशील धर्म स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित की गई उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए मथुरा पहुंचे थे।

इससे पहले, उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।

एडीजी ने बताया कि सरकार द्वारा गठित सुरक्षा समिति समय-समय पर नियमित रूप से राज्य के सभी संवेदनशील धर्मस्थलों (विदित हो कि इनमें राम मंदिर-अयोध्या, विश्वनाथ मंदिर-वाराणसी व श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर-मथुरा सहित आगरा का ताजमहल भी शामिल है) की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करती है तथा आवश्यकता पड़ने पर समय अनुसार इनमें तब्दीली करती रहती है जिससे सुरक्षा को किसी स्तर पर चुनौती न मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘आज भी हम लोग ने न केवल पूरे श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर (जिसमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मंदिर एवं शाही ईदगाह शामिल है) का गहनता से निरीक्षण किया बल्कि इस संबंध में पहले से तय किए सभी लक्ष्यों की क्रमवार तरीके से समीक्षा भी की।’’

उन्होंने मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष प्रकट किया और कहा कि आने वाले समय में पहले से भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था होगी।

भाषा सं आनन्द गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)