उप्र : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण किया |

उप्र : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण किया

उप्र : वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विजय कुमार ने कार्यवाहक डीजीपी का पदभार ग्रहण किया

:   Modified Date:  May 31, 2023 / 07:23 PM IST, Published Date : May 31, 2023/7:23 pm IST

(तस्वीर के साथ)

लखनऊ, 31 मई (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाला।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी आर.के. विश्वकर्मा के बुधवार को सेवानिवृत्त होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार वर्ष 1988 बैच के, आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को सौंपा है।

उन्होंने कहा कि विजय कुमार, महानिदेशक (विजिलेंस) और सीबी-सीआईडी के तौर पर काम करना जारी रखेंगे।

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से अपनी पहली बातचीत में विजय कुमार ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ पैदल गश्त पर जोर देने की नीति जारी रहेगी।

कुमार ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता आम लोगों के प्रति पुलिस कर्मियों के व्यवहार में सुधार करना और प्राथमिकी दर्ज करना सुनिश्चित करना होगा। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोधी मुद्दों और राज्य में यातायात के मुद्दों को हल करने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

कुमार ने कहा कि साइबर अपराध से लड़ने के लिए विभाग को मजबूत किया जाएगा।

बुधवार को सेवानिवृत्त हुए विश्वकर्मा ने एक अप्रैल को पुलिस महानिदेशक का प्रभार संभाला था। इससे पूर्व, डी.एस. चौहान, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के पद पर आसीन थे।

भाषा राजेंद्र जफर धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)