उत्तराखंड में बादल फटने की घटना पर योगी, अखिलेश और मायावती समेत कई नेताओं ने दुख जताया

उत्तराखंड में बादल फटने की घटना पर योगी, अखिलेश और मायावती समेत कई नेताओं ने दुख जताया

उत्तराखंड में बादल फटने की घटना पर योगी, अखिलेश और मायावती समेत कई नेताओं ने दुख जताया
Modified Date: August 5, 2025 / 11:38 pm IST
Published Date: August 5, 2025 11:38 pm IST

लखनऊ, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी (सपा) की अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती समेत कई प्रमुख नेताओं ने उत्तराखंड के धराली में बादल फटने की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना की है।

उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्‍स’ खाते पर एक संदेश में कहा, ”उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। भगवान बदरी विशाल जी से इस दुर्घटना में प्रभावित लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ”एक्‍स” पर अपने संदेश में कहा, ”उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है। इस दुखद घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से इस विकट दुर्घटना द्वारा प्रभावित लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”

 ⁠

उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ”उत्तराखंड के उत्तरकाशी अंतर्गत धराली में बादल फटने से हुई जनहानि की घटना अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा केदारनाथ से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा पीड़ित परिजनों को संबल व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘एक्‍स’ पर अपने संदेश में कहा, ”उत्तरकाशी के धराली में जो तबाही हुई है उसके पीछे प्रकृति के साथ कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार ही मूल कारण है।” उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि बचाव और राहत का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और लोगों के जीवन को बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए।

बसपा प्रमुख मायावती ने ”एक्‍स” पर एक पोस्‍ट में कहा, ”पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आज दोपहर बादल फटने से इलाके में आई बाढ़ व भूस्खलन के कारण मकान एवं होटल आदि ढहने सहित हुई व्यापक तबाही तथा कई लोगों के लापता होने की खबर अति-दुखद एवं चिन्तनीय है।”

मायावती ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार तत्परता से कार्य करते हुए पीडितों की हर प्रकार से जरूर मदद करें तथा आगे के लिए ऐसे इलाकों में सुरक्षा उपायों को भी मजबूत करें ताकि ऐसी आपदाओं में जान-माल की हानि को कम किया जा सके।

कांग्रेस की उप्र इकाई ने अपने आधिकारिक ”एक्‍स’ खाते पर एक पोस्ट में कहा, ”उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से हुई भीषण त्रासदी अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।”

कांग्रेस ने पोस्‍ट में सरकार से आग्रह किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता दिखाई जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए।

उत्तराखंड के अधिकारियों ने बताया कि धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा कई मकान और होटल तबाह हो गए।

भाषा आनन्द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में