Prayagraj Sex Racket: IAS अधिकारी के घर में सेक्स रैकेट! पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए इतने युवक-युवती
IAS अधिकारी के घर में सेक्स रैकेट! पुलिस ने मारा छापा, Sex racket in IAS officer's house! Young man and woman caught in compromising position
Prayagraj Sex Racket. Image Source- IBC24 Archive
प्रयागराज। Prayagraj Sex Racket उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह रैकेट कीड़गंज थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में संचालित किया जा रहा था। यह मकान एक महिला आईएएस अधिकारी का बताया जा रहा है। सेक्स रैकेट में चलाने वालों ने इस मकान को 15 हजार रुपये मासिक किराए पर रहने के लिए लिया गया, लेकिन किराएदार ने इसे देह व्यापार के अड्डे के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार किराएदार ने मकान लेते समय परिवार के साथ रहने की बात कही थी, लेकिन बीते करीब तीन महीनों से वहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं। दिन भर युवकों और युवतियों के संदिग्ध आने-जाने से परेशान मोहल्लेवालों ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर करीब ढाई बजे छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही मकान में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से चार युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पुलिस की कार्रवाई की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे बाद में नियंत्रित किया गया।
Prayagraj Sex Racket पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चार युवतियों में से दो प्रयागराज, एक वाराणसी और एक पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि यह मकान पिछले तीन महीनों से अनैतिक देह व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। मोहल्लेवालों की शिकायत के आधार पर छापेमारी की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें:
- POCO M8 5G Launch Date: इस तारीख को Poco M8 5G की धमाकेदार एंट्री! बजट और स्टाइल दोनों में फुल पावर, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और AI कैमरा अब आपके हाथ में!
- Bank Of India Recruitment 2025: एक क्लिक और बैंकिंग जॉब आपके नाम! बैंक ऑफ इंडिया में 514 पदों पर भर्ती, आखिरी मौका कल, जल्दी करें अप्लाई!
- Credit Card: अगर क्रेडिट कार्ड यूजर की मौत हो जाए तो कौन भरेगा बकाया रकम? जानिए नियम और चौंकाने वाले सच!

Facebook



