Gwalior Rape Case | Source : File Photo
UP Child Rape News: शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर में सो रही चार साल की बच्ची को गांव से दूर ले जाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली चार साल की बच्ची मंगलवार की रात अपने घर में सो रही थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव में ही रहने वाला एक व्यक्ति चुपके से घर में घुसा और बच्ची को उठा ले गया। परिजनों को जब रात में बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली तो उन्होंने गांव में तथा आसपास बच्ची की तलाश की। काफी तलाश करने के बाद बच्ची आज सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर खेतों में बने ट्यूबवेल के पास निर्वस्त्र हालत में मिली। परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
बच्ची के परिजनों की ओर से एक व्यक्ति को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) (रात में घर में घुसना), 137(2) (अपहरण), 65(2) (बलात्कार करना) एवं पाक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गोपनीयता बनाये रखने के लिये मामले में नामजद आरोपी का नाम उजागर करने से इनकार किया है।