होली पर आखत डालने जा रहे दलित परिवार पर दबंगों ने की गोलीबारी, छह घायल |

होली पर आखत डालने जा रहे दलित परिवार पर दबंगों ने की गोलीबारी, छह घायल

होली पर आखत डालने जा रहे दलित परिवार पर दबंगों ने की गोलीबारी, छह घायल

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2025 / 06:58 PM IST
,
Published Date: March 15, 2025 6:58 pm IST

शाहजहांपुर/फर्रुखाबाद, 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में दबंगों ने शुक्रवार को होलिका की आग में आखत डालने (होलिका दहन के अगले दिन उसकी आग में जौ की बाली डालने की रस्म) जा रहे दलित समाज के लोगों पर मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शनिवार ने बताया कि गोलीबारी में एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में जितेंद्र और पप्पू नाम के दो दबंग शुक्रवार को दलित समाज के अनिल के घर पहुंचे और मामूली विवाद को लेकर गाली-गलौज की।

कुमार के अनुसार, जितेंद्र और पप्पू ने अनिल को धमकी दी कि वे दलितों को होली में आखत नहीं डालने देंगे।

उन्होंने बताया कि शाम को जब अनिल के परिवार के लोग होलिका की आग में आखत डालने जा रहे थे, तभी रास्ते में शिवम कटियार, सोम कटियार, जितेंद्र और पप्पू ने अवैध रूप से लाए गए तमंचों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए।

कुमार के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजीव, प्रभात, बीना, ओमप्रकाश, जयप्रकाश और शिवा को अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 352 (अपमान करना), 351/2(धमकी देना), 351/3 (गंभीर चोट पहुंचाना) के अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

कुमार ने कहा कि गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन वहां एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है।

भाषा

सं. सलीम पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)