उप्र : मालगाड़ी की बोगी से उठा धुंआ, छह दमकल वाहनो ने आग पर पाया काबू

उप्र : मालगाड़ी की बोगी से उठा धुंआ, छह दमकल वाहनो ने आग पर पाया काबू

उप्र : मालगाड़ी की बोगी से उठा धुंआ, छह दमकल वाहनो ने आग पर पाया काबू
Modified Date: June 17, 2024 / 01:21 pm IST
Published Date: June 17, 2024 1:21 pm IST

सुल्तानपुर (उप्र), 17 जून (भाषा) वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया।

तत्काल मालगाड़ी को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया और दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया।

सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के अधीक्षक वी के गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी। सुल्तानपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को मालगाड़ी की बोगी में से धुआं उठता दिखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि रेलवे की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के दल ने छह वाहनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल कर्मी गिरवर प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी में कोयला लदा था।

भाषा सं राजेन्द्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में