‘स्वर कोकिला’ की याद में यहां किया जा रहा स्मृति चौक का निर्माण, सौंदर्य बढ़ाने के लिए इन चीजों का कर रहे इस्तेमाल
Lata Mangeshkar Chowk: ‘स्वर कोकिला’ की याद में यहां किया जा रहा स्मृति चौक का निर्माण, these things are being used to enhance beauty
उत्तर प्रदेश। Lata Mangeshkar Chowk: अयोध्या के नया घाट (राम की पैड़ी) क्षेत्र में लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वाटर बॉडी होगी और लाइटों का इस्तेमाल होगा। पर्यटन की दृष्टि से इसे तैयार किया जा रहा है। 80% कार्य हो चुका है।
संपत्ति विवाद के चलते महिला को बंदूक से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Lata Mangeshkar Chowk: अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्य प्रगति पर है। बता दें कि लता मंगेशकर के निधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम उनकी याद में रखा जाएगा। ईओ की मानें तो 10 अगस्त से शुरू किया गया प्रोजेक्ट 15 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। 7 करोड़ 90 लाख की लागत से बन रहे इस स्मृति चौक पर 10.8 मीटर की वीणा लगाई जाएगी और लता मंगेशकर से जुड़ी यादों को भी सहेजा जाएगा।

Facebook



