गन्ने के खेत में मिला सिपाही का शव, शरीर में गोलियों के निशान

Ads

गन्ने के खेत में मिला सिपाही का शव, शरीर में गोलियों के निशान

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र) नौ अगस्त (भाषा) शामली जिले के बाबरी थानाक्षेत्र में चंद्रपुरा गांव के पास मंगलवार को एक सिपाही का शव पुलिस ने बरामद किया है, जिसे गोली लगी थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार गन्ने के खेत में सिपाही संदीप कुमार (32) का शव मिला जिसे गोली लगी थी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक बैग और स्कूटी भी बरामद हुई है तथा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई।

एसपी ने कहा कि संदेह है कि सिपाही ने आत्महत्या की है। उनके अनुसार सिपाही संदीप कुमार शामली के कोतवाली थाने में तैनात था।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार