BJP MLA Ramdular Gond found guilty in minor rape case
Sonbhadra Rape Case: उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सोनभद्र में नाबालिग लड़की से रेप में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार दिए गए हैं। सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां की अदालत ने बीते मंगलवार को बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया। सजा सुनाने के लिए अदालत ने 15 दिसंबर की तारीख तय की है। फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया।
पीरा मामला 2014 का है, जब रामदुलार गोंड विधायक नहीं थे, उस समय उन पर एक आरोप लगा था कि उन्होंने एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। परिजनों ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था, जिसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायालय/ विशेष न्यायालय में चल रही थी। वहीं, अब जाकर इस मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश अहसानुल्लाह खान ने विधायक रामदुलार गोंड को दोषी पाया है और उन्हें कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया।
बता दें कि रामदुलार गोंड दुद्धी सीट से बीजेपी के विधायक हैं। उनके खिलाफ कोर्ट का फैसला आने के बाद सोनभद्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं, अब इस मामले में सोशल एक्टिविस्ट भयाना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि “मुस्कुराइए आपके वोट से बलात्कारी विधायक बन गया,बेटियो की सुरक्षा ऐसे बलात्कारियो के हाथ में है…। बता दें कि पीड़िता गर्भवती हो गई थी। बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड ने पॉक्सो से बचने के लिए सर्टिफिकेट बदलवाए और उसके ससुराल जाकर ससुराल जाकर धमकी दी।
यूपी सोनभद्र में नाबालिक लड़की से रेप में विधायक रामदुलार गोंड दोषी करार
पीड़िता गर्भवती हो गई,पॉक्सो से बचने के लिए सर्टिफिकेट बदलवाए,ससुराल जाकर दी धमकी
मुस्कुराइए आपके वोट से बलात्कारी विधायक बन गया,बेटियो की सुरक्षा ऐसे बलात्कारियो के हाथ मे है.
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) December 13, 2023