Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मौके पर ही थमीं 4 लोगों की सांसें, इतने लोग लड़ रहे जिंदगी औ मौत से जंग
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, मौके पर ही थमीं 4 लोगों की सांसें, Speeding truck hits car, 4 people die on the spot in Lucknow
Punjab Road Accident/ Image Credit- IBC24 File Image
लखनऊ: UP Road Accident उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंदिरा नहर के पास बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना बीबीडी थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर एक वैन उसमें जा घुसी।
UP Road Accident पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन और एसयूवी कार में सवार एक व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Facebook



