पंचायत चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करें: अनुप्रिया पटेल

पंचायत चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करें: अनुप्रिया पटेल

  •  
  • Publish Date - March 2, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - March 2, 2025 / 09:20 PM IST

लखनऊ, दो मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने 2025 के अंत में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर चुनावी रणनीतियों पर आगे बढ़ने से पहले पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया।

पटेल ने रविवार को लखनऊ के गांधी भवन सभागार में पार्टी संगठन की मासिक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने पार्टी के विकास के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया।

पटेल ने दोहराया कि पार्टी की सफलता की नींव एक मजबूत संगठन के निर्माण में निहित है। उन्होंने कहा, “चाहे 2025 का चुनाव हो, 2027 का या 2029 का, हमारी पहली प्राथमिकता पार्टी संगठन को मजबूत करने की होनी चाहिए। तभी हम कुछ सार्थक करने की स्थिति में होंगे।”

आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर पटेल ने घोषणा की कि पार्टी उन कार्यकर्ताओं को टिकट देने को प्राथमिकता देगी, जिन्होंने लगातार पार्टी के विकास में सहयोग किया है। उन्होंने कहा, ”हम पंचायत चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट देंगे, लेकिन उससे पहले हमें संगठन को मजबूत करना होगा।”

पटेल ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी कार्यकर्ता जो अन्य व्यस्तताओं के मुकाबले संगठन की बैठकों को प्राथमिकता देता है, वह वास्तव में पार्टी के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में योगदान देता है। बैठक के दौरान उन्होंने आने वाले दिनों में नये प्रभारियों की जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए उनका परिचय भी कराया।

केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं को भरपूर अवसर मिलेगा। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि चुनावों में सफलता केवल उम्मीदवारों के होने से नहीं मिलेगी; पार्टी के संगठन की मजबूती महत्वपूर्ण होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीन पर पार्टी की नीतियों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपना दल (एस) के 13 सदस्य हैं और यह राज्य में तीसरे नंबर की पार्टी है। अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री हैं, जबकि उनके पति आशीष पटेल राज्य सरकार में मंत्री हैं। वर्ष 2014 से अनुप्रिया पटेल लगातार राजग के साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक पंचायत चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।

भाषा

चंदन आनन्द पारुल

पारुल