बांदा में सहपाठी छात्र के धक्का देने से छात्रा की मृत्यु

बांदा में सहपाठी छात्र के धक्का देने से छात्रा की मृत्यु

बांदा में सहपाठी छात्र के धक्का देने से छात्रा की मृत्यु
Modified Date: August 27, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: August 27, 2025 11:02 am IST

बांदा (उप्र), 27 अगस्त (भाषा) जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेढा सानी गांव के एक विद्यालय में मंगलवार को आपसी झगड़े के दौरान एक छात्र द्वारा कथित रूप से धक्का देने से बेहोश हुई छात्रा की मौत हो गई।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि मृतक छात्रा की पहचान पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली गोमती के रूप में हुई है।

एएसपी ने बताया, ‘‘कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेढा सानी गांव के प्राथमिक विद्यालय में आपसी झगड़े के दौरान एक सहपाठी छात्र के धक्का देने से गोमती (10) बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। थाना पुलिस सहपाठी छात्र को हिरासत में लेकर घटना बाबत पूछताछ कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में