बागपत में छात्र का शव मिला, हत्‍या का मामला दर्ज

बागपत में छात्र का शव मिला, हत्‍या का मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 10, 2024 / 09:20 AM IST,
    Updated On - March 10, 2024 / 09:20 AM IST

बागपत (उप्र), 10 मार्च (भाषा) बागपत जिले में जिवाना गुलियान गांव के जंगल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का शव बरामद किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर हत्‍या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।

बागपत के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना शनिवार शाम की है। उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर बिनौली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त जिवाना गुलियान निवासी आर्यन के रूप में की गयी। उसकी आयु 17-18 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

एएसपी के मुताबिक घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की तहरीर पर इसी गांव के निवासी आशीष के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के तीन दल गठित किए गए हैं।

बिनौली पुलिस के अनुसार, मृतक आर्यन गांव के पास गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। स्थानीय पुलिस मामले में हर पहलू से तहकीकात कर रही है।

भाषा सं आनन्‍द गोला

गोला