UP Crime News/ image source: IBC24
UP Crime News: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में पत्नी के प्रेम संबंधों का विरोध करने पर एक मजदूर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, घटना रविवार देर शाम घनश्यामदास मार्ग स्थित नई बस्ती की है, जहां 33 वर्षीय रियासत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बागपत की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्रेष्ठा सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, ‘‘पत्नी के कथित प्रेमी द्वारा हत्या किए जाने की बात सामने आई है।’
UP Crime News: पुलिस अधिकारी ने बताया कि, घटना में नामजद तीन आरोपियों में से कल्लू उर्फ कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी सारिम की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। उन्होंने बताया कि रियासत की पत्नी को भी नामजद कराया गया है। सिंह ने बताया कि इस वारदात में महिला की क्या भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है।
UP Crime News: मृतक के ममेरे भाई अबलू के अनुसार, मूलरूप से हापुड़ जिले के भटियाना निवासी रियासत करीब 14 वर्षों से बागपत में रहकर ईंट भट्ठों पर मजदूरी करते थे। अबलू ने कहा, ‘‘रविवार शाम जब वह घर लौटा तो उसने पत्नी के कथित प्रेमी सारिम को घर में देखा, जिस पर उसने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।’’ उसके मुताबिक, विवाद बढ़ने पर सारिम ने रियासत पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि रियासत की शादी लगभग दस वर्ष पहले मुजफ्फरनगर की एक युवती से हुई थी। उसके तीन बच्चे-दो बेटियां और एक बेटा हैं।