Patwari Bharti Latest News: 12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, पटवारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, पटवारी पदों पर निकली बंपर भर्ती, Patwari Bharti Latest News: Application Started on 12 December

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 04:56 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 04:57 PM IST

शिमला। Patwari Bharti Latest News: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे 12वीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने लंबे इंतजार के बाद पटवारी भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के माध्यम से की जाएगी। कुल 530 पटवारी पदों को भरा जाना है, जिनके लिए प्रदेश के योग्य और इच्छुक युवा आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Patwari Bharti Latest News: आयोग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवारों को एचपीआरसीए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह भर्ती केवल हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए आरक्षित है, इसलिए आवेदन के साथ हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है। पटवारी भर्ती को जॉब टेनी योजना के तहत संचालित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को राज्य कैडर में नियुक्त किया जाएगा, यानी उन्हें प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती मिल सकती है।

जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक कुल 530 पदों में से 210 पद सामान्य वर्ग, 64 ईडब्ल्यूएस, और 100 पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। ओबीसी, एसटी और अन्य विशेष वर्गों के लिए भी पद निर्धारित किए गए हैं। चयन प्रक्रिया में 120 अंकों की लिखित परीक्षा और तत्पश्चात दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा। आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, जबकि आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी, राज्य सरकार के कर्मचारी और पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिमाचल सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, दैनिक विज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग, सामाजिक विज्ञान, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी शामिल होंगे। हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न 10वीं स्तर के होंगे।

हर महीने मिलेगा इतना मानदेय

Patwari Bharti Latest News: चयनित पटवारियों को जॉब टेनी के रूप में 12,500 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा, जिसे भविष्य में नियमितीकरण नीति के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। पटवारी का पद राजस्व विभाग में महत्वपूर्ण माना जाता है और वर्षों से खाली पदों के कारण कार्य प्रभावित हो रहा था, जिसे देखते हुए सरकार ने यह भर्ती शुरू की है।

इन्हे भी पढ़ें:-