School Holiday News Today || 11 दिसंबर तक स्कूल बंद
नई दिल्ली: School Holiday News Today दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है। जिसके बाद अब बच्चे और अभिभावक शीतकालीन छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शीतकालीन छुट्टी से पहले एक बार फिर कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी होने वाली है। आइए जानते हैं किन किन राज्यों में बंद होने वाली है स्कूल।
दरअसल, केरल में स्थानीय निकाय चुनाव होने को है। जिसके चलते यहां 9 और 11 दिसंबर तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल इन दो दिनों में बंद रहेंगे।
चक्रवाती तूफान दितवाह के बाद दक्षिण भारत के कई इलाकों में मौसम तेजी से बिगड़ा है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से इन जगहों पर एक सप्ताह तक स्कूलों को बंद करने की संभावना है। राज्य सरकारें हालात देखते हुए दिन-प्रतिदिन छुट्टियों का ऐलान कर रही हैं। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि बच्चे स्कूल भेजने से पहले संबंधित स्कूल से पुष्टि कर लें।
महाराष्ट्र में स्थिति बिल्कुल अलग है। यहां शिक्षक संगठनों के बड़े आंदोलन के चलते पढ़ाई पर असर पड़ा है। राज्य के लगभग 25,000 स्कूलों में से करीब 18,000 स्कूलों (9वीं-10वीं) में शिक्षण पूरी तरह ठप रहा। शिक्षक और गैर-शिक्षक वर्ग अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, जिससे कई जिलों खासकर मराठवाड़ा में स्कूल बंद हैं। मुंबई पर असर कम दिखा है, लेकिन बाकी हिस्सों में स्कूलों के बंद रहने की संभावना अगले हफ्ते भी जारी रह सकती है।
सरकार ने चेतावनी दी है कि हड़ताल पर रहने वाले कर्मचारियों की ‘एक दिन की सैलरी काटी जाएगी’। इसके बाद शिक्षक संगठनों का गुस्सा और भड़क गया। उनका कहना है, “एक दिन की वेतन कटौती हमारे अधिकारों पर हमला है, आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं।”