Suhagrat par Dulhan kar gai Kand : कमरे के बाहर खड़े होकर दोस्तों से टिप्स लेते रह गया दूल्हा, सुहागरात पर आशिक के साथ दुल्हन कर गई खेला
Suhagrat par Dulhan kar gai Kand: कमरे के बाहर खड़े होकर दोस्तों से टिप्स लेते रह गया दूल्हा, सुहागरात पर दुल्हन के साथ आशिक कर गई खेला
लखनऊ: Suhagrat par Dulhan kar gai Kand देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर जगह शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगी है। ऐसे में शादी समारोह से जुड़े कई वीडियो और खबरें सामने आ रही है। इन खबरों में कुछ हंसी ठिठोली से भरपूर है तो कुछ ऐसे जो दुल्हन या दूल्हे की जिंदगी बर्बाद कर देने वाले थे। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है। मामला जानकर आप भी वैवाहिक वेबसाइट से रिश्ता ढूंढने से तौबा कर लेंगे।
Suhagrat par Dulhan kar gai Kand दरअसल मामला ऐसा है कि लखनऊ के एक युवक ने अपनी शादी के लिए वैवाहिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया किया था। इसके बाद प्रोफाइल मैच होने पर एक युवती से बातचीत होने लगी। बात आगे बढ़ी तो दोनों ने हाल ही में शादी कर ली। लेकिन शादी की रस्में खत्म होने के बाद जब मेहमान चले गए तो दुल्हन ने कांड कर दिया। बताया गया कि सुहागरात के दिन दूल्हा अपने कमरे के बाहर खड़े होकर दोस्तों से बात कर रहा था, उधर दुल्हन पौने तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गई। पीड़ित का कहना है कि इस कांड में महिला का पूर्व पति और कुछ और लोग भी शामिल हैं।
पुलिस से की गई शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने अपने पूर्व पति सहित अन्य सहयोगियों की मदद से न सिर्फ उनके रुपए ले लिए बल्कि उन्हें डराया और धमकाया भी गया। इस शख्स से नवंबर 2022 में एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए आरोपी महिला की शादी हुई थी। वेबसाइट पर महिला ने अपना बायोडाटा अपलोड किया था। उसने खुद की वैवाहिक स्थिति छिपा ली। अविवाहित बनकर शादी कर ली। शादी के एक महीने बाद, खुद को अनुपम सोनी बताने वाले एक शख्स ने उन्हें फोन किया और बताया कि वह उस महिला का पति है जिससे उन्होंने शादी की थी। उसने उन्हें संबंध जारी रखने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। जाहिर है, उन्होंने इस बारे में अपनी नई नवेली पत्नी से बात की।
पीड़ित पति के मुताबिक बाद में उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी की शादी अनुपम सोनी से और उनसे पहले आशुतोष पाठक से हुई थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उनसे नकदी की ठगी की है। महिला ने उनसे अपनी वैवाहिक स्थिति छुपाई और अपनी नौकरी के बारे में भी झूठ बोला। वैवाहिक साइट पर उसने झूठा दावा किया था कि वह सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है। जब शादी के लिए बातचीत चल रही थी, तो उसने मोबाइल फोन खरीदने के लिए 25,000 रुपये की आर्थिक मदद मांगी। उसने बताया कि एक दुर्घटना में मोबाइल फोन टूट गया, लेकिन उन्हें पता चला कि उसके पूर्व पति अनुपम ने उसके साथ लड़ाई के दौरान उसे तोड़ दिया था। पीड़ित पति ने बताया कि महिला उनके पास से 2.67 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हो गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



