Swami Prasad Maurya's controversial statement

Controversial Statement : हिंदू राष्ट्र को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा-‘देश का बंटवारा जिन्ना नहीं बल्कि हिंदू महासभा के कारण हुआ’

हिंदू राष्ट्र को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान!Swami Prasad Maurya's controversial statement regarding Hindu Rashtra

Edited By :   Modified Date:  October 16, 2023 / 09:11 AM IST, Published Date : October 16, 2023/9:11 am IST

बांदा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर घिरे होते हैं। एक बार फिर से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान दिया है। यूपी के बांदा में एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं बल्कि हिन्दू महासभा के कारण हुआ। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग देश के दुश्मन है। बता दें कि ऐसे विवादित बयानों के कारण सपा नेता अक्सर राजनीतिक विवाद में फंस जाते है।

read more : CG Vidhan Sabha Chunav 2023: विस चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने पर नाराज हुए भाजपा नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा 

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य बांदा के जीआईसी मैदान में आयोजित बौद्ध सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान ही सपा नेता ने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर विवादित बयान दिया है। इस कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है। हम नारा देते हैं कि हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई आपस में हैं सब भाई-भाई। अगर हिंदू राष्ट्र की बात करेगा तो मुस्लिम क्यों नहीं करेगा, सिक्ख क्यों नहीं करेगा, बौद्ध क्यों नहीं करेगा, जैन क्यों नहीं करेगा। हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp