ट्यूशन के बहाने टीचर बच्चियों को दिखाता था पोर्न वीडियो, फिर करता था ये काम, ऐसे हुआ खुलासा
Teacher used to show porn videos to girls in tuition:ट्यूशन आने वाली छात्राओं को वह मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखाता था और उनसे वैसा ही करने को कहता था।
Husband showed his wife Porn Video | Source : File Photo
Teacher used to show porn videos to girls in tuition : कानपुर। यूपी के कानपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। शिक्षक को गुरू माना जाता है और गुरू का काम होता है कि वह अपने शिष्यों को अच्छी शिक्षा दे लेकिन कानपुर में तो एक शिक्षक ने हद ही कर दी। दरअसल, शिक्षक पर आरोप लगाया गया कि ट्यूशन आने वाली छात्राओं को वह मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखाता था और उनसे वैसा ही करने को कहता था।
Teacher used to show porn videos to girls in tuition : हालांकि, शिक्षक की इस करतूत के बारे में जैसे ही छात्राओं के परिजनों को पता चला उन्होंने इसकी तत्काल शिकायत पुलिस को की। वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक को अरेस्ट कर लिया गया है। ये पूरा मामला मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कानपुर में चमनगंज के रहने वाले परिवार ने आमिर नाम के युवक को 5वीं और 9वीं क्लास में पढ़ने वाली बेटियों को घर पर ट्यूशन पढ़ाने के लिए रखा था। काफी समय से आमिर दोनों को बच्चियों को पढ़ाने के लिए घर आ रहा था। इसी दौरान उसने बच्चियों को अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। साथ ही वह बच्चियों को गलत तरीके से छूता था।
पुलिस ने शिक्षक आमिर को लिया हिरासत में
दोनों बच्चियों ने आमिर की इस हरकत के बारे में अपने परिवार को बताया। उन लोगों ने जब आमिर का मोबाइल चेक किया तो देखा कि उसमें कई सारी अश्लील वीडियो मौजूद थीं। पहले तो परिवारवालों ने आमिर के साथ मारपीट की फिर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी जानकारी ली और आमिर को हिरासत में लेकर थाने आ गई।

Facebook



