इटावा, नौ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बकेबर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बकेबर कस्बे से सोमवार देर शाम सवारियां भरकर इटावा जा रहे ऑटो को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां उछलकर दूर जा गिरीं।
शर्मा के मुताबिक, हादसे में विजय प्रकाश (35) और विष्णु तिवारी (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजू, राम शंकर, महजवीं, महक और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल