गोंडा (उप्र), 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार को एक किशोर की नदी में डूबकर मौत हो गई।
कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर कोटहना (चौहान पुरवा) निवासी दान बहादुर सिंह का पुत्र विकास सिंह (14) शनिवार पूर्वान्ह गांव के पास स्थित सरयू नदी के किनारे गया था। उन्होंने बताया कि नदी में पैर फिसल जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा में बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या
3 hours agoपैसे के लिए पिता की हत्या के दोषी बेटों, बहुओं…
5 hours ago