सहारनपुर में सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

सहारनपुर में सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

सहारनपुर में सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 6, 2023 / 11:44 pm IST
Published Date: November 6, 2023 11:44 pm IST

सहारनपुर (उप्र), छह नवंबर (भाषा) सहारनपुर जिले में गागलहेड़ी थाना इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में स्कूटी के टकरा जाने से एक किशोर की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना गागलहेड़ी के अंतर्गत हरोड़ा निवासी 16 व 15 वर्ष के दो किशोर स्कूटी से किसी काम से गागलहेड़ी आ रहे थे तभी सहारनपुर देहरादून हाईवे पर इनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई।

जैन ने बताया कि यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों किशोर स्कूटी से उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे किशोर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना


लेखक के बारे में