Crime: मकान मालकिन से बेइंतहा प्यार करता था किराएदार, रोड़ा बना पति तो कर दिया ये कांड, मामला जान रह जाएंगे हैरान

मकान मालकिन से बेइंतहा प्यार करता था किराएदार, रोड़ा बना पति तो कर दिया ये कांड, tenant was madly in love with the landlady, murdered her husband

Crime: मकान मालकिन से बेइंतहा प्यार करता था किराएदार, रोड़ा बना पति तो कर दिया ये कांड, मामला जान रह जाएंगे हैरान

Gwalior Crime

Modified Date: March 8, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: March 8, 2025 9:44 am IST

गाजियाबाद: Crime उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने शुक्रवार को मकान मालिक की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति (किरायेदार) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र के लोकप्रिय विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद इबादत (55) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

Read More : International Women’s Day 2025 : ‘नारी शक्ति को नमन..’ पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएं, दिया ये खास संदेश

Crime श्रीवास्तव ने बताया कि मृत मोहम्मद जलाल की पत्नी ने इबादत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार मोहम्मद जलाल की हत्या पत्थर से मारकर बृहस्पतिवार को इंदिरापुरम के ग्रीन पार्क में की गयी थी। एसीपी ने बताया, ‘हत्या के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खून से सना हुआ पत्थर सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है।’ इबादत ने जलाल की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले आठ महीनों से जलाल के घर में किराएदार के तौर पर रह रहा था और जलाल की पत्नी के साथ उसके संबंध बन गए थे।

 ⁠

Read More : MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा एमपी, मार्च में चली शीतलहर, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का, जानें अपने शहर का हाल

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘जब जलाल को इस संबंध के बारे में पता चला, तो उसने और उसकी पत्नी ने इबादत से बात करना बंद कर दिया। हत्या से कुछ दिन पहले जलाल ने कथित तौर पर इबादत का अपमान किया और उसके साथ मारपीट की।’ पुलिस के मुताबिक बदला लेने की भावना से प्रेरित होकर इबादत ने बहाने से जलाल को उसके घर से बुलाया और पीछे से उसके सिर पर पत्थर से वार किया। एसीपी ने कहा, ‘इबादत को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।