Pratapgarh maulana murder: यूपी में मौलाना की हत्या पर बढ़ा तनाव, मौके पर 6 जिलों की फोर्स तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

pratapgarh maulana murder update: इलाके में तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अलावा एडीजी जोन प्रयागराज मौके पर हैं। मृतक के परिजन 50 लाख रुपये, 2 शस्त्र लाईसेंस के अलावा आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।

Pratapgarh maulana murder: यूपी में मौलाना की हत्या पर बढ़ा तनाव, मौके पर 6 जिलों की फोर्स तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

Ladakh Tank Accident News

Modified Date: June 8, 2024 / 04:11 pm IST
Published Date: June 8, 2024 4:10 pm IST

REPOTER–GYANENDRA PRASAD MISHRA

pratapgarh maulana murder update : प्रतापगढ़: जिले में हुई मौलाना फारूक की हत्या के बाद इलाके में जमकर आक्रोश फैल गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों के घर में पत्थरबाजी की और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। गांव में तनाव को देखते हुए एडीजी मौके पर पहुँचे हैं। इनके साथ ही घटनास्थल पर डीएम, एसपी के साथ प्रयगाराज, कौशाम्बी बांदा, चित्रकूट,फतेहपुर,अमेठी और चित्रकूट से फोर्स बुलाई गई । पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

 ⁠

मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव का है। जहां पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते दबंगों ने मौलाना फारुख को धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या की जानकारी होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की जमकर नोक झोक हो गई।

pratapgarh maulana murder update

इलाके में तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अलावा एडीजी जोन प्रयागराज मौके पर हैं। मृतक के परिजन 50 लाख रुपये, 2 शस्त्र लाईसेंस के अलावा आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।

मौलाना हत्याकांड में तनाव को देखते हुए इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। छः जिलों की फोर्स मौके पर मौजूद है। प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, फतेहपुर, अमेठी, बाँदा समेत कई थानों की फोर्स मौजूद है।

read more;  ब्रिटेन में निवेश करने में भारत से महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली शीर्ष पर: रिपोर्ट

read more:  लोकसभा चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है: अखिलेश यादव


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com