Agra Crime News: हमलावरों ने बीच सड़क पर युवक के साथ किया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नहीं की मदद! पीड़ित की हालत देख आप भी रह जाएंगे दंग

Agra Crime News: हमलावरों ने बीच सड़क पर युवक के साथ किया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नहीं की मदद! पीड़ित की हालत देख आप भी रह जाएंगे दंग

Agra Crime News: हमलावरों ने बीच सड़क पर युवक के साथ किया ऐसा काम, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी नहीं की मदद! पीड़ित की हालत देख आप भी रह जाएंगे दंग

Agra Crime News

Modified Date: November 24, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: November 24, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बाइक सवार हमलावरों ने ई-बाइक सेल्समैन सचिन शर्मा पर सूजे से हमला किया
  • घायल को पुलिस ने अस्पताल नहीं पहुंचाया
  • दुकान मालिक ने एक्टिवा से ले जाकर इलाज कराया

आगरा: Agra Crime News उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार हमलावारों ने एक्टिवा से जा रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में युवक पहुंचा, जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना थाना न्यू आगरा क्षेत्र के आबू लाला दरगाह के पास का है। बताया जा रहा है कि बल्केश्वर स्थित न्यू आदर्श नगर निवासी सचिन शर्मा ई-बाइक की दुकान पर सेल्समैन हैं। 21 नवंबर की रात सचिन बोदला से अपने घर जा रहा था। वहीं उनके साथ बाइक सवार दो लोग पीछा कर रहे थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। इसी दौरान बाइक में पीछे बैठे एक युवक ने उनके सिर पर सूजा से वार कर दिया। जिससे सचिन के सिर पर सूजा फंस गया और वह दर्द से चीख पड़ा। दर्द की वजह से वो सड़क किनारे घायल हो गया।

Agra Crime News सूचना देने वाले को पुलिस ने लगाई फटकार

इसी दौरान पीछे से आ रहे कर्मयोगी नगर में रहने वाले दुकान मालिक संतोष गर्ग ने उन्हें घायल देखकर रुक गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। 10 मिनट बाद दो पुलिसवाले आ गए। जिसके बाद सूचना देने वाले को पुलिस ने फटकार लगाई। उन्हें फटकारते हुए कहाकि घायल को अस्पताल ले जाने के बजाए पुलिस को फोन कर रहे हो।

 ⁠

पैदल ही डॉक्टर के पास पहुंचा युवक

पीडित के अनुसार वह सड़क पर पड़ा तड़प रहा था, लेकिन पुलिसवालों ने न तो उसे अस्पताल पहुंचाया और न ही एंबुलेंस बुलाई। संतोष गर्ग अपनी एक्टिवा से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। गेट पर उतरने के बाद वह पैदल ही डॉक्टर के पास पहुंचा। युवक के सिर पर सूजा अंदर तक धंसा हुआ था। यह देखकर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। डॉक्टर उसे इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद दोनों पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ने पुलिस के सामने ही उसके सिर से सूजा निकाला। डॉक्टर ने सूजा पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस सूजे को प्लास्टिक के जार में रखकर अपने साथ ले गई।

पीड़ित ने कही ये बात

सचिन ने बताया कि इलाज के बाद वह 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद 23 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज दर्ज की गई। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल के सिर से सूजे को निकाल दिया गया है। अब वह ठीक है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।