Agra Crime News
आगरा: Agra Crime News उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार हमलावारों ने एक्टिवा से जा रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद लहूलुहान हालत में युवक पहुंचा, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना थाना न्यू आगरा क्षेत्र के आबू लाला दरगाह के पास का है। बताया जा रहा है कि बल्केश्वर स्थित न्यू आदर्श नगर निवासी सचिन शर्मा ई-बाइक की दुकान पर सेल्समैन हैं। 21 नवंबर की रात सचिन बोदला से अपने घर जा रहा था। वहीं उनके साथ बाइक सवार दो लोग पीछा कर रहे थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। इसी दौरान बाइक में पीछे बैठे एक युवक ने उनके सिर पर सूजा से वार कर दिया। जिससे सचिन के सिर पर सूजा फंस गया और वह दर्द से चीख पड़ा। दर्द की वजह से वो सड़क किनारे घायल हो गया।
इसी दौरान पीछे से आ रहे कर्मयोगी नगर में रहने वाले दुकान मालिक संतोष गर्ग ने उन्हें घायल देखकर रुक गए। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। 10 मिनट बाद दो पुलिसवाले आ गए। जिसके बाद सूचना देने वाले को पुलिस ने फटकार लगाई। उन्हें फटकारते हुए कहाकि घायल को अस्पताल ले जाने के बजाए पुलिस को फोन कर रहे हो।
पीडित के अनुसार वह सड़क पर पड़ा तड़प रहा था, लेकिन पुलिसवालों ने न तो उसे अस्पताल पहुंचाया और न ही एंबुलेंस बुलाई। संतोष गर्ग अपनी एक्टिवा से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। गेट पर उतरने के बाद वह पैदल ही डॉक्टर के पास पहुंचा। युवक के सिर पर सूजा अंदर तक धंसा हुआ था। यह देखकर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। डॉक्टर उसे इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद दोनों पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। डॉक्टर ने पुलिस के सामने ही उसके सिर से सूजा निकाला। डॉक्टर ने सूजा पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस सूजे को प्लास्टिक के जार में रखकर अपने साथ ले गई।
सचिन ने बताया कि इलाज के बाद वह 22 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। पुलिस ने तहरीर तो ले ली, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद 23 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज दर्ज की गई। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडिक का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल के सिर से सूजे को निकाल दिया गया है। अब वह ठीक है।
जिला आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र आबू लाला दरगाह के पास दो बाइक सवार युवकों ने एक सचिन शर्मा नाम के सर में सूजा घोंप कर भाग निकले।
मौके पर पुलिस के आने पर पुलिस ने अस्पताल न पहुंचने की बात युवक ने बताई और युवक के परिजन स्वयं अस्पताल लेकर आए। pic.twitter.com/l5Ob6NliWN
— Adv Deepak Babu (@dbabuadvocate) November 24, 2025