कुशीनगर में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
कुशीनगर में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
कुशीनगर (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बलकुड़िया गांव निवासी श्याम सुंदर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वह मानसिक रूप से बीमार था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार तड़के चार बजे श्याम सुंदर अपने घर से गांव के दक्षिण में स्थित बलकुड़िया नहर के किनारे अपने खेत की ओर गया था। कुछ देर बाद, जब गांव के लोग खेत की ओर गए, तो उन्होंने श्याम सुंदर का शव उसके खेत के बगल में लीची के बगीचे में पेड़ पर फंदे से लटका देखा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस के अनुसार, युवक अविवाहित था।
नेबुआ नौरंगिया के थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी

Facebook



