अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पाया गया, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पाया गया, पुलिस जांच में जुटी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 02:16 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 02:16 PM IST

अमेठी (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कौनसी का पुरवा गांव के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव निवासी आशीष मिश्रा (33) का शव गांव से दो किलोमीटर दूर खौसी का पुरवा गांव के पास तालाब में पाया गया। पुलिस ने कहा कि तालाब में पानी तो नहीं है पर कीचड़ मौजूद है। संग्रामपुर के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष