शादी के मात्र 10 दिन बाद ही दुल्‍हन ने दिया बच्‍चे को जन्‍म, ससुराल में मचा हंगामा

New Bride gave birth to a child शादी के दस दिन बाद ही नई नवेली दुल्‍हन ने अस्‍पताल में एक बच्ची को जन्‍म दिया तो जंगल में आग की तरह इसकी चर्चा गांव में फैल गई। मामले की जानकारी होने के बाद उसके पति और ससुरालीजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 07:21 PM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 07:23 PM IST

कानपुर। New Bride gave birth to a child: यूपी के कानपुर देहात में एक नई नवेली दुल्‍हन ने शादी के 10 दिन बाद ही बच्‍चे को जन्‍म दे दिया। इसके बाद ससुराल में हंगामा मच गया। पति ने बच्‍चे को अपनाने से इनकार कर दिया है। मामला कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शादी के दस दिन बाद ही नई नवेली दुल्‍हन ने अस्‍पताल में एक बच्ची को जन्‍म दिया तो जंगल में आग की तरह इसकी चर्चा गांव में फैल गई। मामले की जानकारी होने के बाद उसके पति और ससुरालीजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया।

read more: CG Assembly Election 2023: सियासी दलों में हलचल शुरू, 29 विधानसभा सीटों में चुनावी मैदान में उतरेंगे सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि

मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई 2023 को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। चौथी की विदा के बाद मायके आई युवती को 25 मई को पेट दर्द होने पर उसको परिजन अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां 26 मई को उसने एक बच्ची को जन्म दिया था,लेकिन कुछ ही देर में मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी होने पर उसके पति व ससुराली जनों ने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया।

read more: सरकार के अनुरोध पर शीर्ष पहलवान 15 जून तक विरोध प्रदर्शन स्थगित करने पर राजी

New Bride gave birth to a child घटना की चर्चा होने के बाद युवती ने तहरीर देकर गांव के ही अरुण पाल व उसके साथी विनय पाल उर्फ रिंकू पर कई बार दुष्कर्म करने तथा जुबान खोलने पर धमकियां देने का आरोप लगाया। बताया कि परिजनों ने बदनामी के भय से कार्रवाई नहीं करने दी और शादी करा दी। इंस्पेक्टर रूरा समर बहादुर सिंह ने बताया कि गांव के दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।