UP News: सात फेरे से पहले घर के बाहर धरने पर बैठी दुल्हन, देखकर उड़े लोगों के होश, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

UP News: सात फेरे से पहले घर के बाहर धरने पर बैठी दुल्हन, देखकर उड़े लोगों के होश, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

UP News: सात फेरे से पहले घर के बाहर धरने पर बैठी दुल्हन, देखकर उड़े लोगों के होश, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

UP News | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: April 15, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: April 15, 2025 3:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुल्हन वंशिका ने शादी के मंडप में जाने से पहले किया विरोध प्रदर्शन, जमीन के जबरन अधिग्रहण के खिलाफ
  • परिवार का आरोप – बिना मुआवजा दिए चौथी बार जमीन कब्जाने की कोशिश।
  • प्रशासन का पक्ष – जमीन पहले से अधिग्रहित, अवैध निर्माण हटाने गई थी टीम।

बागपत: UP News उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक लड़की ने अधिकारियों द्वारा उसके पिता की जमीन के कथित जबरन अधिग्रहण के खिलाफ अपनी शादी के दिन विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा परियोजना ( इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजना) के तहत जमीन का अधिग्रहण में जुटे हैं।

Read More: Indian Railway News: प्रकृति में बसी जगहों को ‘देश के दिल’ से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक, यहां देखें तस्वीरें 

UP News अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार को बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल-जलालपुर गांव की है, जहां वंशिका नाम की युवती ने अपने पिता देशपाल सिंह की जमीन को कथित जबरन अधिग्रहण से बचाने के लिए वरमाला से ठीक पहले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। परिवार ने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा दिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम पुलिस बल के साथ जबरन उनकी एक बीघा जमीन पर कब्जा करने पहुंची थी।

 ⁠

Read More: राहुल गांधी और खरगे से मिले तेजस्वी यादव, गठबंधन और बिहार सीएम के फेस को लेकर चर्चा! 

वहीं अधिकारी इस जमीन को पहले से अधिग्रहित भूमि बता रहे हैं। एनएचएआई के स्थानीय परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है और रविवार को पुलिस उस स्थान पर बने एक अवैध कमरे को हटाने के लिए गई थी, जिसे मुआवजा राशि बढ़वाने के उद्देश्य से बनाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि दुल्हन और उसके परिवार द्वारा किया गया प्रदर्शन ‘प्रचार मात्र’ है और इस मामले में दीवानी और आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

Read More: Nitin Gadkari Big Announcement: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, हनुमान लोक में अब बनेगा हनुमान पथ, 210 करोड़ की लागत से बनेगी फोरलेन सड़क

वंशिका के पिता देशपाल सिंह ने बताया कि उनके परिवार की जमीन को तीन बार अधिग्रहित किया जा चुका है और अब चौथी बार एक बीघा भूमि बिना उचित मुआवजा दिए ली जा रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अतिरिक्त एक बीघा जमीन की कॉरिडोर निर्माण में कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन इसके बावजूद उनकी जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय के अनुसार, यह मामला वर्तमान में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) बागपत की अदालत में विचाराधीन है, जहां बुधवार को इसकी सुनवाई प्रस्तावित है। धरना समाप्त होने के बाद वंशिका ने मंडप में जाकर वर आदित्य के साथ विवाह संपन्न किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।