झांसी में अनधिकृत तरीके से रेलवे लाइन पार करते समय कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई

झांसी में अनधिकृत तरीके से रेलवे लाइन पार करते समय कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई

झांसी में अनधिकृत तरीके से रेलवे लाइन पार करते समय कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकराई
Modified Date: April 17, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: April 17, 2025 5:17 pm IST

झांसी (उप्र), 17 अप्रैल (भाषा) झांसी में अनधिकृत तरीके से रेलवे लाइन पार करते समय एक कार बुंदेलखंड एक्सप्रेस से टकरा गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे झांसी-मऊरानीपुर रेल मार्ग पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एम के सिंह ने बताया कि ग्वालियर से बनारस जाने वाली ट्रेन संख्या-11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस जब मगरपुर (झांसी) रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी तभी रेलवे लाइन पर एक वाहन को खड़ा देख ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने का प्रयास किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रयास के बावजूद रेल इंजन कार से टकरा गया जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।

सिंह ने बताया कि ट्रेन को आता देख कार चालक पहले ही वाहन से उतर गया और मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जिस जगह घटना हुई वहां कोई रेलवे फाटक नहीं था।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंच कर रेलवे लाइन को खाली कराया और बुंदेलखंड एक्सप्रेस करीब एक घंटे विलंब से रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस कार चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी

खारी


लेखक के बारे में