प्रदेश में कांग्रेस सरकार का पहला बजट जन केंद्रित होगा
प्रदेश में कांग्रेस सरकार का पहला बजट जन केंद्रित होगा ; The first budget of the Congress government in the state will be people-oriented
Congress leader DB Inamdar passed away
हमीरपुर । पांच फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को नादौन में कहा कि उनकी सरकार का पहला बजट ‘‘जन-केंद्रित’’ होगा और एक साल में सभी बदलाव दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की संपूर्ण वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार वित्तीय अनुशासन बनाए रख रही है और इसे पटरी पर लाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने होंगे।
सुक्खू ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक साल इंतजार कीजिए, व्यवस्था में बदलाव नजर आएगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर व्यक्ति के कल्याण के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इससे पहले दिन में सुक्खू ने सलोनी से दियोटसिद्ध मार्ग को ‘डबल लेन’ बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने राज्य में मादक पदार्थ और खनन माफियाओं को भी चेतावनी दी और संकेत दिया कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि राज्य के युवाओं के साथ नौकरी के नाम पर धोखा न हो।

Facebook



