Women Romance With Lover: प्रेमी के साथ इस हाल में मिली पत्नी, देखकर पति ने बंद कर ली आंखें, फिर उठाया ये फैसला
Women Romance With Lover: प्रेमी के साथ इस हाल में मिली पत्नी, देखकर पति ने बंद कर ली आंखें, फिर उठाया ये फैसला
Women Romance With Lover | Photo Credit: IBC24
- पति ने पत्नी की दूसरी शादी मंदिर में करवाई
- 15 साल पुराना रिश्ता टूटा
- पुलिस को नहीं मिली शिकायत
गोंडा: Women Romance With Lover उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी स्थानीय मंदिर में एक अन्य व्यक्ति के साथ करवा दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिश्चंद्र (42) ने अपनी पत्नी करिश्मा (36) को कथित तौर पर शिवराज चौहान के साथ पकड़ लिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार उसके बाद एक लंबा समुदायिक बैठक हुई लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकला।
Women Romance With Lover हरिश्चंद्र ने बृहस्पतिवार शाम एक मंदिर ले जाकर करिश्मा की मांग का सिंदूर साफ किया और फिर पुजारी की मौजूदगी में जयमाल डलवाकर शिवराज से उसकी शादी करा दी। वहीं, करिश्मा ने कहा कि उसके साथ यह सब जबरदस्ती किया गया। करिश्मा ने कहा कि उसकी पति से अनबन चल रही थी, लेकिन शिवराज से कोई प्रेम संबंध नहीं था।
खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को उक्त प्रकरण की जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत मिली है। कुमार ने कहा कि यदि कोई शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करता है, तो पूरे मामले की जांच करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिश्चंद्र और करिश्मा के विवाह को 15 वर्ष हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज से विवाह के बाद करिश्मा अपनी बेटी को अपने साथ ले गई, जबकि बेटा हरिश्चंद्र के पास ही है। हरिश्चंद्र ने बताया कि वह करिश्मा के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। हरिश्चंद्र ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘करिश्मा ने मुझे जहर देने की कोशिश की और हमारे बेटे को मादक पदार्थ देकर उसे क्षति पहुंचाने की कोशिश की।’ स्थानीय लोगों के अनुसार, करिश्मा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि यह शादी उस पर थोपी गई है।

Facebook



