लेडीज टॉयलेट में युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में था कंपनी का मैनेजर, महिला सिपाही ने देखा फिर…
रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला नोएडा से देखने को मिला है। जहां महिला शौचालय में युवती और युवक एक-दूसरे के इश्क में डूबे थे। इसकी जानकारी तब हुई जब महिला सिपाही शौचालय के लिए गई। The manager of the company was in a compromising position with the girl in the ladies toilet, the lady constable then saw...
compromising position girl ladies toilet
compromising position lover in ladies toilet
नोयडा। प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला नोएडा से देखने को मिला है। जहां महिला शौचालय में युवती और युवक एक-दूसरे के इश्क में डूबे थे। इसकी जानकारी तब हुई जब महिला सिपाही शौचालय के लिए गई। महिला सिपाही को शौचालय में किसी के होने की आहट हुई तो उसने बाहर आने के लिए कहा। दरवाजा खुला तो अंदर दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। इतना ही नहीं दोनों महिला सिपाही पर रौब झाड़ने लगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
इसके बाद महिला सिपाही ने थाना पुलिस को सूचना दी और मौके पर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-62 गोल चकर के पास नोएडा प्राधिकरण का महिला शौचालय है। शौचालय के अंदर कंपनी में काम करने वाला मैनेजर और युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे। इसी दौरान एक महिला सिपाही शौचालय में गई तो उसने उन्हें देख लिया।
read more: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें
बाहर आने के लिए बोलने के बाद इस पर दोनों ने महिला सिपाही से बदसलूकी शुरू कर दी। इसके बाद महिला सिपाही ने थाना पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। यहां पर भी दोनों ने हंगामा कर दिया। उनका दावा था कि वह उनकी निजी जिंदगी है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है। वह सेक्टर-6 स्थित कंपनी में मैनेजर है।

Facebook



