Zomato से खाना Order करने वाले शख्स ने नाम पूछा और डिलीवरी बॉय की कर दी पिटाई…
The person who ordered food from Zomato asked the name and thrashed : लखनऊ के आशियाना इलाके में ऑनलाइन आर्डर पर खाद्य सामग्री पहुंचाने....
लखनऊ : लखनऊ के आशियाना इलाके में ऑनलाइन आर्डर पर खाद्य सामग्री पहुंचाने वाली एक कंपनी के दलित डिलीवरी बॉय (खाना पहुंचाने वाले लड़के) की एक व्यक्ति और उसके सहयोगियों द्वारा कथित तौर पर जातिसूचक शब्द कहे गये और पिटाई की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के हवाले से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आशियाना क्षेत्र के निवासी विनीत कुमार रावत एक कंपनी में खाना पहुंचाने का काम करते हैं। रावत ने पुलिस में शिकायत की कि शनिवार देर रात सेक्टर एच से अजय सिंह के नाम से ऑनलाइन खाने की मांग की गई।
Read more : Yogi की तरह अब भूपेश भी Bulldozer Justice की राह पर, फरार नेता की दुकानें ध्वस्त
विनीत जब दिये गये पते पर खाना आपूर्ति करने पहुंचे तो घर से एक व्यक्ति बाहर आया और उसने नाम पूछा और फिर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई की। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आशियाना पुलिस के मुताबिक इस मामले में विनीत की तहरीर पर अजय सिंह के अलावा एक नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Read more : सीएम योगी ने अग्निपथ योजना को बताया युवाओं के सुनहरे भविष्य की राह, विरोधी पार्टियों पर लगाया ये आरोप
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सोमवार को ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें उचित कार्रवाई होगी। इस बीच समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इसे रिट्वीट किया जिसमें कहा गया है कि ” दशकों बाद फिर से भाजपा सरकार में दलितों के साथ जातिवाद और दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ गई हैं।”

Facebook



