Names of these places changed again in UP
Change of names of these places of Uttar Pradesh: लखनऊ : देश भर में जहां तबादले का सिलसिला जारी है। तो वही दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का भी सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने दोबारा प्रदेश के कुछ इलाको के नाम को बदल दिए है। जानकारी सीएम योगी ने गोरखपुर’ और ‘देवरिया’ के बाद अब गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का नाम बदलकर चौरी-चौरा कर दिया गया है, तो वही देवरिया जिले के तेलिया अफगान का नाम बदलकर तेलिया शुक्ला कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : नए साल पर सूर्य और शनि का होगा मिलन, इन राशि वाले जातकों की चमक उठेगी किस्मत, धन-धान्य की होगी वर्षा
सरकार ने 6 अक्टूबर को ही स्वीकृति दे दी थी
Change of names of these places of Uttar Pradesh: बता दें कि नाम को बदलें से पहले सीएम योगी ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद ही यह फैसला लिया गया। हालांकि केन्द्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए 6 अक्टूबर को ही अपनी स्वीकृति दे दी थी, जिसके बाद अब इसका औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : पश्चिमी तट की इजराइली बस्तियां शीर्ष प्राथमिकता : नेतन्याहू सरकार
इसके पहल भी बदले गए थे नाम
Change of names of these places of Uttar Pradesh: आपको बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई इलाकों के नाम बदले थे, जिसमें राजधानी लखनऊ की भी कई जगहों के नाम शामिल थे। उस दौरान बर्लिगटन चौराहा का नाम अशोक सिंघल कर दिया गया था, जबकि सर्वोदयनगर में द्वार का नाम विनायक दामोदर सावरकर द्वार के नाम पर रख दिया गया था। इसके साथ ही सिकंदराबाद चौराहे को वीरांगना उदादेवी और विराम खण्ड राम भवन चौराहा को मेजर कालिया चौराहा किया गया था।
यह भी पढ़े : मुंबई महाराष्ट्र की है, इस पर किसी के भी दावे को बर्दाश्त नहीं करेंगे: फडणवीस
जानिये नए नाम
Change of names of these places of Uttar Pradesh: आशियाना स्थित एमएम डी1/237 दर्शन सिंह के घर के सामने वाले पार्क का नाम अब गुरु नानक पार्क हो गया है।आशियाना स्थित एसएस1/1163 संतोष त्रिपाठी के घर के सामने वाले पार्क का नाम सरदार ऊधम सिंह कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ बड़े नामों को भी बदला गया था ।गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदल प्रयागराज किया गया था. फैजाबाद को बदलकर अयोध्या किया गया था. इसी तरह मुगलसराय रेलवे स्टेशनको पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया था।