Amethi me Mahila ne Maulana ko Pita: मेरी बेटी के मुंह पर कपड़ा भरकर रेप किया...महिला ने मौलाना पर बरसाए कोड़े / Image: Viral Video
अमेठी: Amethi Viral Video उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला का मौलाना को हंटर से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में हंटर लेडी कथित मौलाना पर बेटी से गलत हरकत करने का आरोप लगा रही है। वहीं दूसरी ओर मौलाना हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है। लेकिन महिला पिटाई करती ही जा रही है।
Amethi Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला जामो थाना क्षेत्र के कस्बा का है। दरअसल, यहां की रहने वाली एक महिला ने मौलाना की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें महिला ने एक मौलवी को कोड़े से मार रही है। कोड़े मारते समय वह कह रही है कि तुमने अपने पत्नी को मार डाला। 15 वर्षीय बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मार डाला, तेरी कुंडली मेरे पास है। वहीं मौलाना रोते हुए हाय अल्लाह-हाय तौबा’ चिल्लाता रहा रहम की भीख मंगता रहा।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस टीम वीडियो में दिख रही महिला और पुरुष की खोजबीन कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उक्त महिला के पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। वह अक्सर लोगों से मार-पिटाई करती है। हालांकि अभी तक मौलवी को कोड़े से पीटने का करने का कारण सामने नहीं आया है।