इस बात को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने युवक को पीट-पीट कर किया किया अधमरा
youth beating with sticks : अलीगढ़ – उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने एक युवक के हाथ पैर बांधकर डडों से पिटाई कर दी, जिससे युवक अधमरा होकर बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस ने तुरंत आकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस को देख कुछ आरोपी भागने में सफल हो गए। वहीं पीड़ित के पिता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
Read More: फटी रह गई परिजनों की आंखें.. जब सुबह कमरे में इस हाल में मिला 72 साल का बुजुर्ग
youth beating with sticks :दरहसल, पूरा मामला थाना टप्पल का है जहां पुरानी रंजीश में कुछ लोगों ने एक युवक का रस्सी से बांधकर उसकों लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से पीटा। इस दौरान युवक चिल्लाता रहा लेकिन आरोपी उसकी पिटाई करते रहे। इसके अलावा कोई ओर उसे बचाने नहीं आया बल्कि कुछ इस घटना की वीडियो और तमाशा देखने में लग गए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पहले पीड़ित को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने जांच के आधार पर 3 महिलाओं सहित 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस की टीम गठित कर अन्य आरोपियों की तलाश की जारी है।

Facebook



