कन्नौज (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) कन्नौज जिले के ठठिया क्षेत्र में पुलिस ने बहला-फुसला कर एवं प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को पार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें अन्नू बाबू, विद्या सागर और उमा शंकर दोहरे के खिलाफ करसाह गांव में बने चर्च में हिंदू धर्म के कुछ लोगों को बहला-फुसला कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम,2021 के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सोमवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया।
कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा चर्च की तलाशी के दौरान वहां बाइबल की 20 प्रतियां, ईसाई धर्म से जुड़े लॉकेट और अंगूर के रस की बोतल बरामद की गई है।
भाषा सं सलीम खारी
खारी