टैंक में कार्य करने उतरे तीन कारीगरों की करंट लगने से मौत

टैंक में कार्य करने उतरे तीन कारीगरों की करंट लगने से मौत

टैंक में कार्य करने उतरे तीन कारीगरों की करंट लगने से मौत
Modified Date: June 9, 2024 / 09:48 am IST
Published Date: June 9, 2024 9:48 am IST

मथुरा (उप्र), नौ जून (भाषा) मथुरा जिले के वृन्दावन में एक प्रमुख रेस्तरां के सीवर टैंक में काम करने उतरे तीन कारीगरों की कथित रूप से करंट लगने से मौत हो गई।

मृतकों के साथियों ने कार्यस्थल पर सुरक्षा के समुचित उपाय न किए जाने व नियमों के विपरीत कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है।

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।

 ⁠

सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया उनकी मौत करंट लगने के कारण हुई मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा।

उन्होंने मृतकों के परिजन को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह कुछ कारीगर एक रेस्तरां में काम करने के लिए गए थे और उसी दौरान एक कारीगर सीवर टैंक में काम करने के लिए उतरा और वह बेहोश हो गया जिसके बाद उसे बचाने के लिए दो लोग और उतरे लेकिन वे भी बेहोश हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों को बाहर निकालकर तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अमित गुप्ता (28) व उसके भतीजे प्रिंस गुप्ता (21) के रूप में की है। वहीं तीसरे शव की शिनाख्त देर रात तक नहीं हो पाई थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम अविनाश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में