झांसी में महिला की हत्या के मामले में उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

झांसी में महिला की हत्या के मामले में उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार

झांसी में महिला की हत्या के मामले में उसके प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 19, 2026 / 06:44 pm IST
Published Date: January 19, 2026 6:44 pm IST

झांसी (उप्र), 19 जनवरी (भाषा) झांसी जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में कथित रूप से पत्नी के रूप में रह रही करीब चालीस वर्षीय एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी सेवानिवृत्त रेलकर्मी राम सिंह परिहार (63) के साथ साक्ष्य छिपाने एवं मिटाने में सहयोगी उसकी दूसरी पत्नी गीता (50) एवं बेटे नितिन (19) को भी गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि तीसरी पत्नी के रूप में रह रही प्रीति अहीरवार की राम सिंह परिहार न केवल कुल्हाड़ी मारकर हत्या की, बल्कि उसके शव को लोगों की नजर से बचाने के लिए घर के अंदर ही जला दिया, परंतु अवशेष ठिकाने लगाने के लिए ले जाते समय एक ऑटो चालक की सतर्कता से इस नृशंस हत्याकांड का रविवार को खुलासा हो गया।

 ⁠

इसके पहले, पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रीति सिंह ने बताया था कि रात में एक ऑटो चालक ने पुलिस को सूचना दी कि उसने सीपरी बाजार से बुक करके लाया गया एक संदिग्ध बॉक्स शहर के कोतवाली क्षेत्र में उतारा है।

सिंह के मुताबिक इस सूचना पर पुलिस ने जब बॉक्स को खोलकर देखा तो उसमें कुछ जली हुई हड्डियां एवं कोयले आदि के अवशेष दिखाई दिए।

पुलिस के अनुसार बाद में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी राम सिंह ने सोमवार को बताया कि पिछले 10 वर्षों से वह प्रीति के साथ अवैध रूप से रह रहा था, परंतु पिछले कुछ समय से वह एक ब्यूटी पार्लर मालिक के साथ भी बात करने लगी थी।

पुलिस का कहना है कि राम सिंह ने बताया कि रेलवे के एक बंगले पर आते-जाते समय वहां काम करने वाली प्रीति अहिरवार से उसकी दोस्ती हुई थी।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने कहा कि हाल में प्रीति ने तीन लाख रुपये मांगे थे, तब उसने दो लाख की व्यवस्था भी कर दी थी, लेकिन आठ जनवरी को दारू पीने के दौरान पैसों को लेकर उनमें झगड़ा हो गया तो गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।

पुलिस के मुबाबकि रामसिंह ने दो दिन बाद शव को जला दिया तथा कल अपने पुत्र नितिन के साथ शव के अवशेष ठिकाने लगाने के लिए जाते समय ऑटो चालक द्वारा शक हो जाने पर पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में मृतका के पूर्व पति राजकुमार की तहरीर पर हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे में चालक की बहुत बड़ी भूमिका रही है, जिसे सम्मानित किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में