उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत
Modified Date: September 26, 2023 / 11:20 am IST
Published Date: September 26, 2023 11:20 am IST

अमेठी (उप्र) 26 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अयोध्या मार्ग पर ट्रक और टेलर (मालवाहक बड़ा ट्रक) की आमने-सामने से टक्कर हो गयी जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जगदीशपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात अयोध्या मार्ग पर ग्राम थोरी के पास ट्रक और टेलर की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज कुमार मिश्रा (35), प्रदीप कुमार चौबे (47) और सुनील कुमार (22) के रूप में हुई है। मनोज और सुनील चालक थे जबकि प्रदीप सहायक था।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में