एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार ट्रक का कहर, तीन की मौत, दो लोग घायल
Accident news: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव के पास मंगलवार की सुबह पांच लोगों को एक ट्रक ने कुचल...
three-killed-two-injured-in-road-accident-in-uttar-pradesh
बागपत। Accident news: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव के पास मंगलवार की सुबह पांच लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त ये लोग ट्रक के निकट सो रहे थे। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, घायलों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पांचों लकड़ी की कुर्सियों से लदे ट्रक में संभल जिले से पंजाब जा रहे थे। उन्होंने कहा कि चालक केबिन में और अन्य बाहर सो रहे थे जब सुबह सवा पांच बजे ट्रक को दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी।
जादौन ने बताया कि मारे गए लोगों की पहचान शोभित (22), प्रेमचंद (52) और मान सिंह (60) के रूप में हुई है । अधिकारी ने बताया कि प्रेमचंद और मान सिंह की मौके पर मौत हुई जबकि शोभित ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Facebook



