Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
बागपत: UP Crime News उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव का है। बताया जा रहा है कि इसी गांव का निवासी मौलाना इब्राहिम गांगनोली गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करते थे। वे अपने परिवार के साथ मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर बने मकान में रहते थे। शनिवार को पत्नी और दो मासूम का शव लहूलुहान मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तीनों के शवों को देखने से साफ लग रहा है कि तीनों की हत्या बेरहमी से पीट-पीटकर की गई थी।
ट्रिपल मर्डर की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और पीएम के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय मौलाना इब्राहिम घर पर मौजूद नहीं थे। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवबंद गए हुए थे। मौलाना की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर अपराधियों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।