झांसी: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

झांसी: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

झांसी: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Modified Date: October 16, 2024 / 04:57 pm IST
Published Date: October 16, 2024 4:57 pm IST

झांसी (उप्र), 16 अक्टूबर (भाषा) जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र के सरसेंडा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में पलट गई जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

सोनी ने कहा, “हादसे में मरने वालों में बबलू (45) और उसके दो बेटे दीपक (18) व छोटू (12 ) शामिल हैं । यह सभी ललितपुर जिले के रहने वाले हैं।’

पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में