गोरखपुर, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने कुशीनगर में दूसरे राज्यों को गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने कास्य थाना क्षेत्र में एक ‘कंटेनर’ ट्रक को रोका जिसमें 72 लाख रुपये मूल्य का कुल 1.20 क्विंटल गांजा छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने गांजे की खेप बरामद की।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मऊ जिले के अजय यादव तथा इटावा जिले के विपिन कुमार पाल और सुहैल खान के रूप में की गई है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने एक संगठित गिरोह का हिस्सा होने की बात कबूली। यह गिरोह गुवाहाटी से मादक पदार्थ लाकर इन्हें सीमावर्ती राज्यों में भेजता है। इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)